न्यायिक हिरासत में चल रही शिक्षिका निर्मला कामड़ को मिली जमानत
सोमवार, 7 मार्च 2022
- न्यायिक हिरासत में चल रही शिक्षिका निर्मला कामड़ को मिली जमानत,
- शिक्षा के मंदिर में धर्म विरोधी पुस्तके वितरित करने का अध्यापिका पर था आरोप,
- आसींद के रूपपुरा माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका ने वितरित की थी सेलेबस से हट कर पुस्तके,
- अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरिता मीणा ने दी जमानत।
गुलाबपुरा@सीपी जोशी
न्यायिक हिरासत में चल रही शिक्षिका निर्मला कामड़ को सोमवार को जमानत मिल गई। आसींद के रूपपुरा माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका कामड़ पर शिक्षा के मंदिर में धर्म विरोधी पुस्तके वितरित करने का आरोप था। मामले को लेकर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरिता मीणा ने जमानत दी।
उल्लेखनीय है कि गत दो मार्च को भीलवाड़ा जिले के रूपपुरा के स्कूल में ग्रामीणों ने महिला शिक्षिका पर छात्रों को विवादित किताब बांटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर जिला ब्लाक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थिति देने के आदेश जारी किए थे। विभागीय कार्रवाई के बावजूद मामले ने तूल पकड़ा और महिला शिक्षिका के समर्थन और विरोध में कई संगठनों ने आसींद उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर महिला शिक्षिका को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, अन्य दलित संगठनों ने शिक्षिका के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। दूसरी ओर, ग्रामीणों ने महिला शिक्षिका के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज करा दिया था। जिसको लेकर आसींद पुलिस ने कार्रवाई कर शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया।