नगरपालिका का घूसखोर ईओ : 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आसींद@मेवाड़ न्यूज़||आसींद नगरपालिका में सोमवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई कर आसींद के नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पिंटू लाल जाट को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी के भूखंड पर भवन निर्माण स्वीकृति देने की एवज में अधिशासी अधिकारी डेढ़ लाख की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था।
भीलवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक दीपिका राठौड़ एवं उनकी टीम के साथ कार्रवाई कर पिंटू लाल जाट पिता जमना लाल जाट ग्राम बालापुरा तहसील आसींद हाल निवासी गुलाबपुरा भीलवाड़ा को 50 हजार की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।