फूलियाकलां में भाजपाइयों का जश्न
गुरुवार, 10 मार्च 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर, गोवा में बीजेपी बहुमत के रुझान की और बढ़ रहा हैं। जिसको लेकर फूलियाकलां क्षेत्र में आतिस्बाजी के साथ जश्न मनाया जा रहा है । भाजपा कार्यकर्ता मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।सणगारी सरपंच भागचंद चाडा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं।