आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, राज्य बीज निगम अध्यक्ष राज्यमंत्री गुर्जर ने रक्तदाताओं का सम्मान किया!
रविवार, 27 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
आशिया व सलमा ने किया रक्तदान! शिविर में राज्य
खाद बीज निगम अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने किया रक्तदाताओं का सम्मान।
आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा के तत्वावधान में आला हजरत सराय हुरड़ा रोड रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्तदान रक्त संग्रहण रामस्नेही भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया । शिविर में रक्त दाताओं की हौसला अफजाई के लिए हेलमेट प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया ।
इस अवसर पर खाद बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पूर्व डेयरी चेयरमैन छोगालाल गुर्जर, पूर्व विधायक लक्ष्मी लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान मधुसूदन पारीक सहित अतिथियों ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया!
इस दौरान शहर सदर मुन्नाभाई, जामा मस्जिद सदर पप्पू भाई मौलाना अबुल कलाम, आजाद वेलफेयर सोसायटी सदर इलियास भाई, कब्रस्तान सदर कलाम भाई ,एडवोकेट एवं पूर्व पार्षद शरीफ गोरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रईस भाई करेशी, सलीम भाई कुरेशी, हाजी अब्दुल गफ्फार, सद्दीक मोहम्मद सिलावट, सहित गणमान्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत रक्त दाताओं का सम्मान किया।
आशिया बानो पत्नी अय्यूब मंसूरी व
सलमा बेगम पत्नी असलम बागवान कानिया ने सपत्नी किया रक्तदान।