दिवंगत शिक्षक के परिजनों ने सरस्वती मन्दिर निर्माण के लिए की 51 हजार की घोषणा
मंगलवार, 15 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रधानाचार्य शिव चरण गुप्ता के मार्गदर्शन में भोपतपुरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। भामाशाह रोडूलाल , अमरसिंह ऊंकार, बहादुर,विजेश बंजारा व अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले कौशल शर्मा, मुकेश प्रजापति, प्रियंका चुण्डावत व रिंकू मीणा को सम्मानित किया गया।
समारोह में बोलते हुए अखिल भारतीय राठौर (तेली) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव चन्द्रवाल ने कहा कि बिजौलियां क्षैत्र के स्कूल और विद्यार्थी मेरे घर-परिवार जैसे हैं। इनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। समारोह में दिवंगत शिक्षक नन्दलाल मीणा के परिवार जनों प्रिंस और श्वेता मीणा ने सरस्वती मंदिर निर्माण के लिए इक्यावन हजार रूपए देने की घोषणा की।मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा, बिजौलियां प्रिंसिपल लखपत सिंह कुशवाहा,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी,पंस सदस्य अभिषेक सर्वा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व सरपंच नन्दलाल भील, जगदीश शर्मा, शंकर लाल शर्मा भोपतपुरा पीईईओ क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक छात्र- छात्राएं और ग्रामवासी मौजूद थे।संचालन डॉ. सत्यप्रकाश सेन ने किया।