-->
भाविप शाखा के तत्वाधान में भामाशाह द्वारा 41 स्कूली बालिकाओं को वस्त्र वितरण किऐ गये!

भाविप शाखा के तत्वाधान में भामाशाह द्वारा 41 स्कूली बालिकाओं को वस्त्र वितरण किऐ गये!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा  के तत्वावधान में स्वर्गीय बालमुकुंद जी बिडला विजयनगर की पुण्य स्मृति में परिषद परिवार की मातृशक्ति रश्मि बिड़ला रजनीश जी बिडला द्वारा परसरामपुरा स्थित अमावतों का खेड़ा प्राथमिक विद्यालय की 41बालिकाओं को वस्त्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम  संरक्षक एवं नवनियुक्त प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा  की अध्यक्षता एवं प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न कराया गया ।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने भामाशाह परिवार का अभिनंदन करते हुए कहा की अपने स्वजनों की स्मृति में सेवा कार्य कर बिड़ला परिवार ने अनुकरणीय कार्य किया है।इस अवसर पर भामाशाह परिवार से रश्मि बिरला, गोपाल बिड़ला सहित परिषद के सचिव अशोक अजमेरा, महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, भोजरास शाखा महिला प्रमुख टीना मालपानी, रितेश काल्या सहित उपस्थित थे।
विद्यालय संस्था प्रधान तनुजा बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापित किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article