पंचायत समिति परिसर में 275 महिला मेंटो को प्रशिक्षण दिया गया!
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति में 275 महिला मेट को प्रशिक्षण दिया गया!
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नरेगा में 50% महिलाओं की मेट के रूप मे भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के सानिध्य में पंचायत समिति हुरडा परिसर के सभागार भवन में पंचायत समिति हुरडा की सभी ग्राम पंचायतों से लगभग 275 महिलाओं को दो पारियो में मेट का प्रशिक्षण दिया गया । प्रधान राठौड़ ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए सभा को संबोधित किया व ब्लॉक के सभी सरपंचों को निर्देशित करते हुए बताया कि अपने ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक महिला मेट को नियोजित करें जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। राजस्थान सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने की और प्रयासरत है।
विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता ने सभी महिला मेटो को प्रशिक्षण हेतु जानकारी देते हुए बताया कि नरेगा में नियमानुसार मजदूरों को टास्क देकर सत प्रतिशत इमानदारी से मजदूरी राशि का भुगतान कराने का प्रयास करें। कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार चोरड़िया, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कनिष्ठ सहायक, नरेगा रोजगार सहायक सहित महिला मेट मौजूद रही।