ग्राम सोडार में 230 दुग्ध उत्पादको को होली के अवसर पर बोनस वितरण किया गया!
मंगलवार, 15 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम सोडार महिला दुग्ध उत्पादक संघ में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य मे होली के त्यौहार पर सरस डेयरी भीलवाड़ा द्वारा
ग्राम सोडार के 230 दुग्ध उत्पादकों को लाभांश 2 लाख रु दर अंतर बोनस राशि वितरण की गई। संघ द्वारा कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। डेयरी मुख्य प्रबंधक आशा शर्मा ने पशुपालकों को दी जाने वाली डेयरी की योजनाओं, नवाचार ,कृषि यंत्रों में छूट, पशु खरीद ,चारा कुट्टी, मशीन उपलब्ध कराने, पशुओं का बीमा, समय पर टीकाकरण करवाने, डेयरी से जुड़े हुए दुग्ध उत्पादकों के नौनिहालों को छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं एवं अपनी आय में वृद्धि करने के लिए योजनाएं बताते हुऐ डेयरी द्वारा काश्तकारों के हित में अनुदान राशि को बढ़ाने के लिए विश्वास दिलाया। प्रधान राठौड़ ने काश्तकारों के हित में ₹2 से अनुदान राशि बढ़ाकर ₹5 करने पर यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं किसान केसरी रामलाल जाट का आभार प्रकट करते हुए सभी दुग्ध उत्पादकों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा काश्तकारों को मात्र भीलवाडा सरस डेयरी में जुड़े रहने , अपने नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने, राज्य सरकार की आम जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी की जानकारी दी। स्थानीय सरपंच गोपाल लाल मडंवा ने चारा गोदाम निर्माण के लिए भीलवाड़ा डेयरी का आभार प्रकट करते हुए
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं दुग्ध उत्पादकों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संगीता मैडम ,सुपरवाइजर घनश्याम शर्मा,युवा नेता कमल कुमार सेन, भारलियास अध्यक्ष सोहन लाल पुरोहित, महिला डेयरी अध्यक्ष लाली देवी शर्मा, उपाध्यक्ष विद्या देवी, सचिव महादेव गुर्जर, , अभिषेक शर्मा, राकेश टाक, रामनारायण शर्मा, सुखदेव तेली सहित दुग्ध उत्पादक मौजूद थे।