पूर्व सरपंच समेत 14 जनों के खिलाफ घर में घुस कर
शनिवार, 19 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। चांद जी की खेड़ी में शुक्रवार को पूर्व सरपंच समेत 14 जनों के खिलाफ घर में घुस कर तोड़फोड़ व मारपीट करने का मामला बिजौलियां थाने में दर्ज हुआ।
राजेश बैरागी ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र सुथार व उसका पुत्र गोपाल सुथार समेत 50-60 लड़को ने उसके घर के के मुख्य द्वार को तोड़ने का प्रयास किया। सफल नही हुए तो उन्होंने उसके घर के पास ही बड़े पापा के मकान का मेन गेट तोड़कर उनके घर मे तोड़फोड़ करते हुए उसके घर की छत पर चढ़ गये और अंदर घुसकर तोड़फोड़ की।साथ ही 1 लाख रुपए नकद व 5 तोला सोना भी चुरा ले गए।रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कैलाश सुथार ने इन लोगो को उकसाकर पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करवाया। जिससे परिवार जनों ने मुश्किल से जान बचाई। पुलिस के आने की खबर लगने पर सब आरोपी मौके से भाग गए।राजेश बैरागी ने पुलिस-प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।