-->
राजपुरा में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को दी विदाई

राजपुरा में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को दी विदाई

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में संस्था प्रधान पारसमल जैन की अध्यक्षता एवं उपसरपंच शिव बहादुर सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के दीपदान एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम का आगाज हुआ । वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट परिणाम एवं खेल प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया गया। संस्था प्रधान ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं जरूरतों पर अतिथियों का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि शिव बहादुर सिंह राठौड़ ने 8 पंखे एवं मैदान में ब्लॉक लगाने की घोषणा की ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद जाट व्याख्याता फूलियाकलां ,रामनिवास प्रजापत मंडल महामंत्री फूलियाकलां, हंसराज तेली वार्ड मेंबर, रामलाल हूण, ओम प्रकाश पारीक, रामधन खाती  हरक चन्द्र रेगर व्याख्याता, रमेश पारीक एवं बहुत से अभिभावक एवं भामाशाह मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी अध्यापकों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को मोहक बनाया। जिनेंद्र कुमार जैन ने सारगर्भित विचार रखते हुए परीक्षा में किस प्रकार अधिक अंक लाएं पर अपनी बात रखते हुए हास्य और व्यंग्य की कविता सुनाकर आन्नदित किया। विभिन्न अतिथियों द्वारा सभी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन रामधन गुर्जर एवं जिनेंद्र कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक चन्द्र प्रकाश वैष्णव ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी भामाशाहों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम  में सभी बालक बालिकाओं के विशेष आग्रह पर सभी अध्यापकों की चेयर रेस  प्रतियोगिता हुई जिसमें संस्था प्रधान विजयी रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article