जिला गुर्जर युवा विकास संगठन शाहपुरा की बैठक आयोजित
रविवार, 13 फ़रवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||जिला गुर्जर युवा विकास संगठन शाहपुरा की बैठक धनोप माता परिसर में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन रामजस गुर्जर की अध्यक्षता में धनोप माताजी के गुर्जर धर्मशाला में हुआ। इस दौरान बबलू चांदना, सांवर डोई, जयराम, तेजू , प्रधान गुर्जर ने बताया कि शाहपुरा गुर्जर छात्रावास निर्माण में युवाओं को योगदान देने व समाज की युवा प्रतिभाओं और समाज बंधुओं को जिला स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहें।