ससुराल की जमीन का विवाद, दो साडू भाई गिरफ्तार
रविवार, 20 फ़रवरी 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| फूलियाकलां थाना क्षेत्र के कोठियां गाँव मे ससुराल के जमीनी विवाद को लेकर दो साडू में झगड़े के बाद पुलिस ने दोनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया।
फूलियाकलां थानाधिकारी ओमप्रकाश नायक ने बताया कि इटड़िया निवासी शिवराज एवं सरेरी निवासी कालूराम गुर्जर का कोठियां गांव में ससुराल हैं। दोनों साडू भाइयों में विवाद हो गया। पुलिस ने जीवराज पिता प्रभु लाल गुर्जर निवासी इटडिया व कालूराम पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी सरेरी को शांति भंग करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया है।