ग्राम रुपाहेली में मंजरी फाउंडेशन एवं सखी उडान समिति द्वारा कोविड टीकाकरण जागरुकता रैली निकाली!
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मंजरी फाउंडेशन एवं सखी उड़ान समिति की ओर से ग्राम रूपाहेली कला में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सुखपाल जाट ने बताया कि 19 तारीख को होने वाले को COWID टीकाकरण कैंप के बारे में लोगों को अवगत कराया गया है, जिसमें प्रधानाचार्य कालूराम ने रैली को हरी झंडी दिखाई और समस्त स्टाफ एवं बच्चों के माध्यम से गाँव में जागरुकता रैली निकाली गई! रैली में ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया! इस दौरान मंजरी फाउंडेशन की टीम लीडर नागेंद्र गिरी, प्रोग्राम मैनेजर जिगर वैष्णव, सी एच ओ मानवेंद्र सिंह गुर्जर, दिलीप कुमार, फील्ड कोऑर्डिनेटर विक्रम राज, एवं वैक्सीनेटर ललिता नाथ, अंकिता जैन, सीआरपी धापू कलाल, देवलाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे!