सप्तमी बंधेज पूर्णाहुति कार्यक्रम सम्पन्न
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। बांका ग्राम में गुर्जर समाज का सप्तमी बंधेज व देव नारायण भगवान की पूर्णाहुति का कार्यक्रम पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मुझी आतिथ्य ने धूमधाम से सम्पन्न हुआ। गुर्जर समाज ने पहरावनी पर रोक लगाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, बिजौलियां प्रधान आशा कुमारी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी,उप सरपंच सौदान गुजर,लक्ष्मीखेड़ा सरपंच शान्ति देवी मेघवाल, सरपंच भागीरथ भील, सुखपुरा सरपंच पांचूलाल भील, तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष शिव चंद्रवाल, गुर्जर समाज छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष कपिल मेवाडा, गुर्जर समाज युवा अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर सहित अनेक ग्राम वासी मौजूद रहे।