अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
सोमवार, 14 फ़रवरी 2022
अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
मेवाड़ न्यूज़-चित्तौड़गढ़ जिले के सहनवा वन नाका क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक डेढ़ वर्षीय नर तेंदुए की मौत हो गई। उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि नाका क्षेत्र के देवरी गांव के समीप से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मृत तेंदुए के पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर क्षेत्र प्रभारी किशोर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पैंथर के शव को उपवन कार्यालय चित्तौड़गढ़ लाया गया। प्रारंभिक रूप से सड़क हादसा ही तेंदुए की मौत का कारण माना जा रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पुख्ता खुलासा हो सकेगा ।
मेवाड़ न्यूज चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट