-->
फलामादा ग्राम विकास अधिकारी शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित!

फलामादा ग्राम विकास अधिकारी शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत फलामादा के ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया!  सरपंच फलामादा महिपाल सिंह चुण्डावत ने बताया की ग्राम विकास अधिकारी शर्मा जी आमजन के कार्यो के प्रति अपनी ईमानदारी व जल्द से जल्द निस्तारण करने की निष्ठा रखते थे इसी का परिणाम रहा अल्प समय के कार्यकाल मे आपने आमजन के काफी काम किये हैं। इसके लिए सभी वार्डपंचों व कर्मचारियों ने उनको इस सेवानिवृत्ति पर माला साफा पहनाकर अभिन्नदन किया। VDO शर्मा ने भी अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की कुछ समय के कार्यकाल की यादें हमेशा याद रहेगी।  इस दौरान  उपसरपंच लादूलाल भील, वार्ड पंच जगदीश प्रजापत, प्रतिनिधि नंदराम सुवालका, उगमालाल रेगर , दयालजाट , अध्यापक अशोक शर्मा, बालूराम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, सावंर लाल शर्मा, ANM कृष्ण कुमारी , रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह, पंचायत सहायक रामदेव साहू , गजमल कुम्हार , जगदीश जाट , शिव जाट ,सोनाथ मेघवंशी ,अशोक वैष्णव, भागू भील, रामपाल जाट, सत्यनारायण शर्मा, गोवर्धन जाट, राधेश्याम वैष्णव , हरिशंकर जाट VDO ऊखलिया , आत्माराम वैष्णव, सुरेश पुरोहित कोविड सहायक चंचल कुमार , राजू सिंह , सतू नट सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article