मुख्यमंत्री द्वारा बजट में कन्या महाविद्यालय की घोषणा पर कांग्रेसजनों ने खुशी जाहिर कर, मुख्यमंत्री का आभार जताया!
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में महाविद्यालय के लिए मनीष - हगामीलाल मेवाड़ा एवं पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के अथक प्रयासों से कन्या महाविद्यालय की घोषणा मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा विधानसभा में बजट घोषणा के तहत की गई। उक्त घोषणा से क्षेत्र वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्षदों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक नगरपालिका पहुंचकर चेयरमैन सुमित काल्या को बधाई दी। सभी जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका में आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों से चेयरमैन सुमित काल्या का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी मंत्री महेश जोशी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन काल्या ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विकास की सोच को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस बोर्ड के सभी पार्षदो को साथ लेकर गुलाबपुरा में विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। दोवन्या तालाब को पर्यटक स्थल बनाना, गुलाबपुरा में स्टेडियम, बस स्टैंड, हुरड़ा रोड़ पर घण्टा घर सहित शहर के सौंदर्यीकरण के लिये भी आगामी योजनाओं से अवगत करवाया। नये रीको इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित कराने तथा पुराने रेफरल चिकित्सालय की भूमि पर ऑडिटोरियम बनाने का भी प्रयास करने के बात चेयरमैन काल्या ने कही।
इस दौरान पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, गाँधी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक एवं पार्षद महावीर लड्ढ़ा, रामदेव खारोल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद लक्ष्मीलाल धम्मानी, रतनलाल चोरडिय़ा, पार्षद अफलज भाटी, सलाम मोहम्मद, सलीम बाबू, लोकेन्द्रसिंह, सरिता पारासर, ताराचंद बैरवा, अन्नू खींची, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, गोपाल प्रजापत, प्रेम मेड़तवाल, शिवनारायण शर्मा, पूर्व पार्षद रंगलाल जाट, गोपाल सेन, राजू जूस, करीम खान, सत्यनारायण तिवाड़ी, निहालचंद संचेती, के डी मिश्रा, किसान नेता हीरालाल गुर्जर, रामधन जाट, नीरज बैरवा, भेरूलाल खटीक, सहित कार्यकर्तागण मौजूद थे।