पुलिस थाने में एसडीएम ने त्यौहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली!
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में एसडीएम विकास मोहन भाटी की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई! बैठक में एसडीएम भाटी व पुलिस उपाधिक्षक लोकेश मीणा एवं थानाधिकारी सतीश मीणा ने आगामी त्यौहार सभी सौहार्द, सद्भावना, भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई! इस दौरान पार्षद वरिष्ठ नेता महावीर लढा, रामदेव खारोल, सुनील तोषनीवाल, उम्मेद खां, चांद मो., जीवतराम मेठानी, धनराज बैरवा, विकास आचार्य, इन्दरराज चपलौत सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।