-->
हुरडा क्षेत्र के ग्राम पडोदास के सपूत ने क्षेत्र का नाम रोशन किया, आईपीएल में हुआ चयन

हुरडा क्षेत्र के ग्राम पडोदास के सपूत ने क्षेत्र का नाम रोशन किया, आईपीएल में हुआ चयन

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पडोदास के लाल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया! गढवालो का खेड़ा पंचायत के ग्राम पडोदास के सपूत हाल निवासी महाराष्ट्र मुकेश जाट पुत्र श्री गोपाल जाखड़ का आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में चयन होने से क्षेत्र व ग्राम में खुशी की लहर है! ग्राम के सरपंच ने बताया कि  मुकेश के पिता महाराष्ट्र में व्यावसाई है, तथा मुकेश महाराष्ट्र टीम के रणजी आल राउंड खिलाड़ी है! खिलाड़ी मुकेश के परिवार वाले गाँव में ही रहते हैं! घर पर बधाइयाँ देने वाले पहुँच रहे व घर व ग्राम में खुशी का माहौल है! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article