आगूंचा लघु सिंचाई परियोजना जल उपभोक्ता संगम समिति के चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हुए!
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत आगूंचा में लघु सिंचाई परियोजना की जल उपभोक्ता संगम समिति के चुनाव में कमरुद्दीन बने अध्यक्ष! चुनाव सहायक अभियंता जल संसाधन गुलाबपुरा के कार्यालय में सम्पन्न हुए । जिसमें कमरूद्दीन अध्यक्ष, रामदेव गूर्जर, महावीर सोनी, रामलाल जाट, हरीराम चमार, भोमाराम गूर्जर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। समिति को निर्वाचन अधिकारी सहायक अभियंता ने शपथ दिलाई एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए । निर्वाचन के तुरंत बाद समिति ने सहायक अभियंता को आगूचा तालाब पर नये चौकीदार के नियुक्ति हेतु मांगपत्र सौंपा ।