जांगिड़-लुहार समाज कार्यकारिणी का गठन
रविवार, 20 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। तिलस्वां में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति समस्त जांगिड-लोहार समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक छगनलाल जूनी डोराई, अध्यक्ष हरिराम धूलिया उमर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मावर कांकरिया तलाई, राजेश कुमार भादा रतनगढ़, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र चौहान कंवरपुरा, सचिव धर्मराज तावेड़ा गोपालपुरा, सह सचिव कैलाश चंद्र मावर चांद जी की खेड़ी, महामंत्री जगदीश चंद्र सेबानी कंजार्डा, मंत्री श्यामलाल गहलोत जावदा, सह मंत्री शिवलाल गहलोत लूहारिया, दीपक कुमार सूई बेगू, मंच संचालक अमरचंद सुई बेगू, मीडिया प्रभारी छोटू लाल चौहान अथवा का खेड़ा, लादूलाल तावेड़ा कदवासा, व्यवस्थापक राजू लाल बरड़ा सिंगोली (म.प्र.) का गठन सर्वसम्मति से किया गया । अध्यक्ष हरिराम धूलिया ने समाज का उत्थान व विकास में सभी को एकजुट रहकर विशेष भूमिका निभाकर युवा पीढ़ी को संस्कारवान एवम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम में सभी ने नवनिर्मित कार्यकारिणी के सदस्यों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।