फुटबॉल राष्ट्रीय कोच पाराशर ने फुटबॉल टिप्स सिखाऐ!
रविवार, 13 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा फुटबॉल क्लब के सानिध्य में फुटबॉल के खिलाड़ियों को टिप्स दिए गए! मुख्य अतिथि रोहित पाराशर फुटबॉल राष्ट्रीय कोच व अध्यक्षता पालिका चेयरमैन सुमित काल्या एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद रामदेव खारोल, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, लाल साहब सिंह,रामनारायण लढ़ा ,एडवोकेट सावर नाथ योगी थे!
फुटबॉल के राष्ट्रीय कोच रोहित पाराशर ने अपने उद्बोधन में बताया कि फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान में खेलों के सामग्री की आवश्यकता पढ़ती है, इस हेतु नगरपालिका चेयरमैन से अनुरोध किया कि गुलाबपुरा फुटबॉल क्लब के लिए एक मैदान बनाया जाए जिसमें सभी प्रकार की खेल सामग्री व मैदान उपलब्ध हो, उपस्थित अभिभावकों से सवाल जवाब किए व खेल में आने वाली बाधाओं के बारे में चर्चा की गई! इस दौरान संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, पार्षद रामदेव खारोल, गुड्डू कुरेशी आदि ने विचार व्यक्त किए अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर पालिका चेयरमैन ने सभी को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र ही विद्यालय में फुटबॉल खेल मैदान का भराव मिट्टी से कराया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम गुलाबपुरा में अति शीघ्र तैयार होगा ऐसा आश्वासन दिया कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।