प्रधानमंत्री उज्जवला योजन का भौतिक सत्यापन एव मुलायकन किया गया
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
शाहपुरा ब्लॉक में दौलतपुरा, प्रतापुरा, राजपुरा, सेवनी, रलायता, राजपुरा गावो में प्रधानमंत्री उज्जवला योजन का भौतिक सत्यापन एव मुलायकन डॉ. मोहम्मद रफीक, सहायक निर्देशक मूल्यांकन विभाग, जयपुर एव महावीर भामभू, अनुसंधान सहायक संभाग मुलायकन कार्यालय, अजमेर एव रजत वर्मा विक्रय अधिकारी,भारत पेट्रोलियम, अजमेर द्वारा किया गया।
इस दौरान संचालक रामेश्वर लाल सोलंकी, शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स श्री मति संतोष वर्मा, आस्था भारत गैस वितरक राजेश सोलंकी वितरक धनोप मातेश्वरी भारत गैस उपस्थित रहें।
उज्जवला योजन महिला लाभार्थी से रिफिल कम भरने के कारण पूछे गए एव समस्या एव शिकायत पूछे इस दौरान लाभार्थीयो द्वारा गैस सिलेंडर की कीमत कम करने और सब्सिडी देने का सुझाव दिया।