-->
संत रविदास जी महाराज की जयंती पर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित!

संत रविदास जी महाराज की जयंती पर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत भोजराज के ग्राम चेनपुरिया में बैरवा समाज द्वारा संत श्री रविदास जी महाराज की जयंती पर  बाबा रामदेव मंदिर में संत श्री रविदास जी महाराज की विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा मूर्ति स्थापित की गई। ग्राम वासियों ने गाजे-बाजे के साथ झूमते नाचते हुए गांव के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सरपंच फूलचंद चौधरी, पूर्व सरपंच अशोक अजमेरा, पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव, पूर्व उपसरपंच हरनाथ गुर्जर ,सिकंदर अली का  ग्राम के ग्रामीणों ने माला एवं सिरोपा बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया। 
प्रधान राठौड़ ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, शिक्षा को बढ़ावा देने व संत गुरु रविदास जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं एवं हम सभी को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर  चलना चाहिए। विधायक प्रत्याशी मेवाड़ा ने  ने बताया कि हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं।
 प्रदेश प्रभारी राजस्थान बसपा एडवोकेट अमर सिंह बंसी वाल समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं समाज को संगठित रहने के लिए आह्वान किया। इस दौरान रामपाल बेरवा, सेवाराम बेरवा, हगामी लाल बेरवा, अंबालाल बेरवा, श्रवण लाल बेरवा ,मदन बेरवा, प्रह्लाद बेरवा, महावीर बैरवा, कैलाश बेरवा, सहित महिलाएं एवं बुजुर्ग मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article