-->
स्मेक परिवहन करते दो गिरफ्तार

स्मेक परिवहन करते दो गिरफ्तार

मेवाड़ न्यूज़- निम्बाहेडा/चित्तौड़गढ़ 
जिले की निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान एक बाईक सवार से 16 ग्राम स्मेक बरामद कर, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
 मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत आशीष कुमार वृत निम्बाहेड़ा व थानाधिकारी फूलचंद के सुपरविजन में उप निरीक्षक नारू लाल मय जाप्ता द्वारा वेलकम चौराया निम्बाहेडा-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड़ अण्डर ब्रिज सरहद अहीरपुरा पर नाकाबंदी की तभी नीमच की तरफ से आ रही मोटर साईकिल को रोकने हेतु जाप्ते के द्वारा इशारा किया तो उक्त बाईक चालक ने बाईक रोकने के बजाय तेजगति से भगाने की कोशिश की जिस पर बेरियर लगा मोटर साईकिल को रोकी। पुलिस जाप्ता द्वारा चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कैलाश पुत्र ऊंकार जाट निवासी चुन्गी नाका के पास कपासन व साथी व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल वहिद मुसलमान निवासी मौमीन मोहल्ला कपासन बताया। मोटरसाईकिल की तलाशी ली तो मोटरसाईकिल की पेट्रोल की टंकी के ऊपर लगी जेब से एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमे अवैध स्मैक होने से उक्त प्लास्टिक की थैली को कब्जे में लिया जाकर तोल किया तो कुल वजन 16 ग्राम मय थैली के हुआ । इस पर मोटरसाईकिल को जप्त किया, तथा दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर दोनों से जप्त शुदा अवैध स्मैक की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं।
 मेवाड़ न्यूज निम्बाहेड़ा से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article