ग्राम फलामादा में चिकित्सा आपके द्वार चिरंजीवी शिविर आयोजित!
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राज्य सरकार के द्वारा आमजन के हित हेतु चिकित्सा आपके द्वार के अंतर्गत ग्राम पंचायत फलामादा में चिरंजीवी शिविर का शुभारंभ सरपंच महिपाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। सरपंच राठौड़ ने मुख्यमंत्री कि आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया जा रहा है यह आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हे, जिसके सफल परिणाम सभी के सामने हैं! ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथ मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे चिरंजीवी शिविर में 129 का पंजीकरण हुआ व 4 को रैफर किया व 6 के कोविड टीकाकरण किया व सिक्सटी बीपी व शुगर एवं 50 के कोविड सेम्पल लिए गए! मरीजों के उपचार एवं परामर्श व दवाइयां वितरण कि जा चुकी है। शिविर में
डॉ मंजू खन्ना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जी एल गुप्ता फिजीशियन, डॉ डी डी गुप्ता शिशु रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर विनोद सागर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ सौरभ कुमार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कंवलियास डॉक्टर रमेश सबल आयुष चिकित्सक, डॉक्टर प्रवीण शेख आयुष चिकित्सक सीनियर बी एन ओ राकेश पारीक एएनएम कृष्णा कुमारी आरबीएसके वाहन चालक ओम प्रकाश माली वह चिकित्सा स्टॉप सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी मौजूद थी।