"छात्र हित सम्मान में चन्द्रभान मैदान" के गूंजे नारे
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022
छात्र हित सम्मान में चन्द्रभान मैदान के गूंजे नारे
मेवाड़ न्यूज चित्तौड़गढ़ - प्रदेश में हुई रीट परीक्षा में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा विधानसभा में आवाज उठाने के बाद चित्तौड़ पहुंचे आक्या का चित्तौड़गढ़ के छात्र एवं विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। इस दौरान "छात्र हित सम्मान में चन्द्रभान मैदान" में जमकर नारे लगाए ।
परशुराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक दाधीच एवं सैनी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजन माली ने बताया कि विधानसभा सत्र में छात्र हितों की बात रखने के लिए आज चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का विभिन्न संगठनों के छात्रों ने माला, पगड़ी ओर उपरना पहनाकर स्वागत किया। मोनू सोनी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक ने समस्त छात्रों के लिए एक संदेश दिया है कि भारत के समस्त छात्र देश का भविष्य है और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे और साथ ही रिट परीक्षा घोटाले में जो जो शामिल है उनको बक्शा नही जाएगा। आक्या ने बताया कि उनके निलंबन से वो डरते नहीं है, घोटाले का सच जनता के सामने लाकर रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया विधायक राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि के नेतृत्व में यह विरोध जारी रहेगा तथा आने वाले समय में धरना प्रदर्शन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर समस्त छात्रों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर विधायक की हौसलाअफजाई की । साथ ही राज्य सरकार का नारों द्वारा विरोध किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर, महामंत्री विश्वनाथ टांक, पूरण सिंह राणा, गिरीश दीक्षित, सतपाल दुआ, लोकेश त्रिपाठी, सुधीर जैन, भरत जागेटिया, नवीन पटवारी, राजकुमार कुमावत, मुकेश छीपा रवि मेनारिया, रवि वीरानी, पुरषोत्तम सिकलिकर, शिव प्रजापत, मोनु सलूजा, नंदलाल मेनारिया, पिंटू मोदी, सत्यनारायण वैष्णव, हरप्रीत सोनी, रश्मि सक्सेना, राजेश मोची, युवराज आर्य, रोहित माली, चेतन गोड, मोहित गौड, शांतिलाल गुर्जर, सावन सोनी, नवनीत सोनी, सागर गुर्जर, मनीष गुजर, त्रिलोक अन्छेरा, जुगल सोनी, सिद्धार्थ पटवा, अविनाश कछेरा, मिहिर बाघमार, पुष्कर धाकड़, प्रकाश अहीर, भूपेंद्र दाधीच, चिराग दाधीच, अक्षय दाधीच, घनश्याम टाक आदि उपथित रहे।
मेवाड़ न्यूज चित्तौड़गढ़ से महावीर नामधरानी की रिपोर्ट ।