राजस्थान प्रधान संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा!
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान प्रधान संघ की आमसभा व कार्यकारिणी का गठन जयपुर स्थित सेलिब्रेशन गार्डन में हुआ! राजस्थान के प्रधान संघ की आम सभा एवं कार्यकारिणी के गठन के बाद मनोनीत राजस्थान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा प्रधान नवलगढ़ के नेतृत्व में राजस्थान के प्रधान मंडल द्वारा राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोक कल्याणकारी बजट घोषणा की बधाई देते हुए प्रधान संघ की उचित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। मीटिंग में प्रधानों द्वारा नवनिर्वाचित मनोनीत राजस्थान प्रधान संघ के अध्यक्ष को माला एवं सिरोपाव बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ,मुख्यमंत्री के सलाहकार राजकुमार शर्मा विधायक नवलगढ़, भादरा विधायक बलवान पूनिया के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया। विधानसभा अध्यक्ष सहित विधायकों ने प्रधान संघ की उचित मांगों को पूर्ण करवाने के लिए आश्वस्त किया। राजस्थान के प्रधानों सहित भीलवाड़ा जिले से प्रधान संघ अध्यक्ष भीलवाड़ा करण सिंह बेलवा प्रधान कोटडी ,हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, आसींद प्रधान प्रतिनिधि उदय लाल खटीक, मांडलगढ़ प्रधान सतीश शर्मा, करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा आदि मौजूद रहे।