अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की महिला जिलाध्यक्ष बनी राठौड़!
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की महिला जिला अध्यक्ष बनी राठौड़।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भंवर कंवर शेखावत ने भीलवाड़ा जिला महिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती माया कंवर राठौड़ ठिकाना खारी का लांबा , हाल मुकाम पटेल नगर भीलवाड़ा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा पर नियुक्ति प्रदान की गई! राष्ट्रीयअध्यक्ष विजया कंवर सोलंकी ने फोन पर जिला अध्यक्ष बनने पर माया कंवर को बधाई एवं अग्रिम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी , प्रदेश अध्यक्ष भंवर कंवर ने बताया कि माया कंवर के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी माया कंवर ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा दिए गए दायित्व को वह अच्छे से निभाएगी तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी तथा अधिक से अधिक महिला शिक्षा पर जोर देने का प्रयास किया जाएगा तथा साथ ही उन्होंने बताया कि जल्दी ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा, जिसमें समस्त जिले से राजपूत महिलाओं को जोड़ा जाएगा , उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया जी एवं प्रदेश अध्यक्ष भंवर कंवर जी का आभार व्यक्त किया।