बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने एडवोकेट झंवर का जन्मदिन मनाया!
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं द्वारा एडवोकेट राधेश्याम झंवर का जन्मदिन मनाया गया! सभी ने एडवोकेट झंवर को साफा बंधवा कर फूल मालाऐ पहनाकर दीर्घायु की कामना की! इस दौरान अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, पूर्व बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार रांका, पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, कृपा शंकर व्यास, ललीत धनोपिया, सुरेश दाधीच, राजेश पारिक, मो.निसार , शरीफ मो., महावीर सोनी, पीयूष मेवाडा, वंशदीप सिंह, लाल सिंह सहित अधिवक्तागण मौजूद थे!