बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण
मेवाड़ न्यूज बस्सी तहसील के घोसुण्डी ग्राम पंचायत के संग्रामपुरा विघालय मे बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाडावत थें।अध्यक्षता विद्यालय के संस्था प्रधान जैन व विशिष्ट अतिथि लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी बस्सी, घोसुण्डी ईकाई अध्यक्ष बंलवत सिंह मीणा, पालका संरपच नैनसिंह मीणा, घोसुण्डी संरपच प्रत्याशी युवराज सिंह नेगडिया, महावीर सिंह खेडी, सोनगर संरपच प्रतिनिधि मोहनलाल धाकड़, पालका पूर्व संरपच नंदलाल धाकड़, देवीलाल धाकड़ सेमलपुरा थे। मुख्य अतिथि जाड़ावत ने संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार कि जनकल्याणकारी नीतियों को विस्तार से बताते हुए क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नहीं आने देंगे व क्षेत्र मे कराये गये विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। इस दौरान मूलंचद बैरवा, देवीलाल जाट पाल, लादुलाल धाकड़ संग्रामपुरा, रमेश माली, विनोद धोबी, श्यामलाल ढोली संरपच पाल, लादुलाल धाकड़ , राजु भारती, शंकर गुर्जर, विघालय के शिक्षक व बच्चों सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
मेवाड़ न्यूज बस्सी से रतन हंसराज की रिपोर्ट