हुरडा रोड़ कृष्णा कोलोनी वासियों ने नाली निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाया!
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगरपालिका क्षेत्र के हुरड़ा रोड़ पर स्थित कृष्णा नगर कालोनी में नगरपालिका द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा हैं, जिसको लेकर कॉलोनी वासियों ने संवेदक द्वारा घटिया सामग्री काम में लेने का आरोप लगाया। मामले को लेकर वार्ड 21 पार्षद से शिकायत भी की।
कॉलोनी वासियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में घटिया सामग्री काम मे ली गई। जिससे कई जगह नाली क्षतिग्रस्त हो गई। ठेकेदार ने बिना लेवल निकाले नाली बना दी, जिससे नाली में घरों के बाहर करीब 2 से 4 इंच तक पानी भरा हुआ हैं।
कॉलोनी निवासी बृजराज शर्मा ने बताया कि नाली का लेवल सही नहीं होने से घरों के बाहर पानी भरा हुआ हैं। नाली निर्माण में सीमेंट एवं कंक्रीट का नियमानुसार मिश्रण काम मे नहीं लिया गया हैं। जिससे नाली का पानी घरों की नींव में रिसने लगा हैं। जिससे मकानों को खतरा बना हुआ हैं एवं पालिका के धन का दुरुपयोग हुआ हैं। वार्ड वासियों ने
नाली निर्माण में काम लिए गए मेटेरियल की जांच करवाई जाने की मांग की है।
वहीं मामले को लेकर पार्षद प्रतिनिधी शरीफ मोहम्मद ने नाली का लेवल सही करवा पानी निकलवाने का आश्वासन दिया हैं।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी जगदीश लाल सोलंकी ने इस मामले में कहा कि मौका देखकर उक्त समस्या का निराकरण करवाया जायेगा।