बिजयनगर पालिका प्रशासन दल अतिक्रमण हटाने गया, परन्तु बैरंग लौटा!
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र के भट्टा रोड़ पर पाालिक द्वारा दाधीच ब्राहाण समाज को आवंटित भूमि पर लोगों द्बारा अतिक्रमण को हटाने गए, पालिका व पुलिस प्रशासन के दल को अतिक्रमण कर भूमि पर कब्जा जमाएं हुए पुरषों महिलाओं के विरोध के चलते समझाइश के बाद भी नहीं हटने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी केशव स्कूल के पास दाधीच ब्राहाण समाज को सरकारी भूमि आवंटित की गई थी। पंरतु कुछ लोगों द्बारा अपने पुरखों की भूमि बताकर कब्जा जमाने के प्रकरण को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत, अभियंता दीपेंद्र सिंह, पुलिस के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक उगमसिंह, कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में पालिका व पुलिस कर्मियों का दल-बल सहित अतिक्रमण हटाने गया। भूमि पर कब्जा जमाएं लोगों के विरोध के चलते पालिका व पुलिस प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा। अतिक्रमण मामले में अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत ने बताया कि पालिका द्बारा दाधीच ब्राह्मण समाज की आवंटित भूमि पर लोगों के कब्जे हटाने गए थे। महिलाओ व बच्चों की अधिक सख्यां होने से लोगों को समझाइश भी की परंतु नहीं हटे । पालिका द्बारा अतिक्रमण हटाने की कारवाई को स्थगित कर दिया गया है । नियमानुसार महिला पुलिस दल मगंवाकर अतिक्रमण हटाने की अग्रिम कारवाई की जाएगी।इस दौरान भूमि पर कब्जा जमाएं सावरंलाल ने बताया कि 35 वर्षो से हमारा कब्जा है, पुरखो के नाम जमीन है । अब यह देखना होगा कि सरकारी भूमि ब्राहाण समाज को आवंटित भूमि पर अतिक्रमण को लेकर पालिका प्रशासन क्या कारवाई अमल में लाता है।