एसीबीईओ सैनी ने किया मरमी विद्यालय का औचक निरीक्षण, परखा बच्चों का शैक्षिक स्तर
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022
चित्तौड़गढ़ @ रतन हंसराज|| चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड में नवनियुक्त एसीबीईओ प्रभुलाल सैनी का रा.उ.मा.विद्यालय मरमी में प्रथम बार पहुँचने पर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य माधवलाल सुथार ने बताया कि रा.उ.मा.वि. मरमी में एसीबीईओ सैनी ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। सैनी ने स्टार, रीडिंग केम्पेन, शाला दर्पण दस्तावेजो का बारीकी से अवलोकन कर बालकों के शैक्षिक स्तर की भी जांच कर संतोष प्रकट किया। निरीक्षण दल में संदर्भ व्यक्ति शंकरलाल बैरवा, खुबीलाल रेगर मौजूद थे। विद्यालय स्टाफ व्याख्याता विनोदकुमार, मनोजकुमार, वरिष्ठ अध्यापक कालुसिंह चुंडावत, इसराज रेगर, मनोजकुमार, अध्यापक दिलीप पाराशर, पुष्पेन्द्र जोशी, राजेशनारायण शर्मा, रघुवीरसिंह भाटी, शारीरिक शिक्षक शिवदानसिंह भाटी, निर्मला त्रिपाठी, रामजस विजयवर्गीय, देवीलाल अहीर, नारायण अहीर ने सहयोग किया । मेवाड़ न्युज चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज