शहर में विराजमान साधु, साध्वी भगवंतों का पालिका चेयरमैन काल्या ने आशीर्वाद लिया!
रविवार, 20 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में विराजमान 40 साधु, सन्त, साध्वी भगवंतों का नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या एवं पार्षद रामदेव खारोल ने जैन स्थानक में पहुंचकर संतो से आशीर्वाद लिया एवं सन्तों से गुलाबपुरा वासियों के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामनाएँ की। मूर्ती पूजक संघ की ओर से चेयरमैन काल्या पार्षद रामदेव खारोल, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन, का माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानक श्रावक संघ के अध्यक्ष रतनलाल चोरडिय़ा, मंत्री लक्ष्मीलाल धम्मानी, दिगम्बर जैन समाज के मंत्री रतनकुमार जैन, आदि जैन श्रावक श्राविकाएं स्थानक में उपस्थित थे। धर्म सभा मे नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कहां की संतो के सामने हमें बोलने का मौका मिला पर संतों से सिर्फ सुनना ही अच्छा लगता है सिर्फ इतना कहूंगा कि संतों का आशीर्वाद हमारे गुलाबपुरा पर हमेशा बना रहे एवं हमारा बोर्ड दीन दुखियों की सेवा करता रहे और हमारे से भूलकर भी कोई गलती ना हो जिससे किसी गरीब का दिल दुखे। जैन स्थानक में मूर्ती पूजक संघ के अध्यक्ष सुनिल चेलावत, मंत्री प्रदीप मेड़तवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।