श्री देवनारायण जन्मोत्सव पर रात्रि जागरण का आयोजन
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
श्री देवनारायण जन्मोत्सव पर रात्रि जागरण का आयोजन
श्री देवनारायण जन्मोत्सव पर ग्राम पंचायत तुम्बड़िया के गांव धुंवालिया में श्री देवनारायण भगवान के रात्रि जागरण फूल बाट जलाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच लादू लाल पंवार, भोपाजी चांदमल, अर्जुन, बालु, लादू लाल, भेरूलाल, सालवी ,भगवान सुथार, फतेह लाल पंवार, मोहन प्रजापत, माधु, बरदा गाडरी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।