भगवान चारभुजा नाथ के दाल ढोकले का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया!
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर अमावस्या के अवसर पर चारभुजा सेवा समिति द्वारा दाल, ढोकले का आयोजन किया गया। भगवान के दाल ढोकले का भोग लगाकर महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष राजकुमार काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, महावीर लढा, राजकुमार जैन, महावीर साहड़ा इंदर चन्द टेलर ,रतन काबरा ,गोपाल वैष्णव , मधुसूधन पारीक, अविनाश पारासर , राजेन्द्र सोनी ,जितेंद्र हेमनानी, गोपाल काल्या, रामकुमार चौधरी ,राधेश्याम कोगटा , सुरेश दाधीच , ललित धनोपिया ,महावीर सोनी ,अरविंद सोमाणी , रामपाल पारासर ,कमल शर्मा ,सतीश पारासर , के डी मिश्रा ,राजू जूस वाले , गोपाल तिवारी सहित मौजूद थे।