मानसिक विमन्द अधेड़ की सर्दी से मौत
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)
कस्बे के भील पुरिया में शुक्रवार को एक अधेड़ मृत पाया गया।सूचना पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।मृतक की शिनाख्त जेब मे मिले आधार कार्ड के आधार पर शंकर भील निवासी विक्रमपुरा के रूप में की गई।जानकारी के मुताबिक मृतक शंकर मानसिक विमन्द था। पिछले 15 दिन से कस्बे में घूम रहा था। रात्रि में खुले में सोने से अत्यधिक सर्दी की वजह से मौत हो गई।