-->
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का एक दिवसीय दौरा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का एक दिवसीय दौरा

 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक विधानसभा शाहपुरा बनेड़ा विधायक श्री कैलाश चंद्र जी मेघवाल का आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को एक दिवसीय दौरा निर्धारित हुआ है ।

जिसमें माताजी का खेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच राजमल बंजारा के पुत्रियों के विवाह में श्री कैलाश मेघवाल उपस्थित हुए। अधिवक्ता और पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट की जानकारी के अनुसार श्री मेघवाल कल 2:00 बजे माताजी का खेड़ा विवाह समारोह में शामिल हुए रामप्रसाद जाट ने बताया है कि श्री कैलाश मेघवाल के प्रयास से फुलिया कला उपखंड क्षेत्र मैं औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है जिसका संपूर्ण श्रेय श्री कैलाश मेघवाल को जाता है श्री कैलाश मेघवाल और मुख्यमंत्री के नजदीकी संपर्क के कारण ही यह घोषणा संभव हो पाई है इस कारण  क्षेत्र के सभी पंचायतों के कार्यकर्ता श्री कैलाश मेघवाल का आभार व्यक्त किया। श्री मेघवाल ने बंजारा समाज के छात्रावास के लिए 2500000 रुपए दिए जाने की अपनी बात दोहराई ।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी पूर्व सीसीबी चेयरमैन भंवरु खां कायमखानी प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा सरपंच भागचंद चाडा ,सरपंच सत्यनारायण मालू, सरपंच सत्यनारायण बेरवा, सरपंच कालूराम जाट ,सरपंच सलीम कायमखानी सरपंच गोपाल बेरवा  हीरालाल गोदारा कल्याण चाडा राजकुमार खारोल, मौसम मंसूरी, विकास मीणा, प्रेम शंकर शर्मा ,बाबूलाल मेघवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article