अधूरे सड़क निर्माण से उड़ रही धूल,लोग हो रहे दमा और सिलिकोसिस के शिकार
शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। ग्राम पंचायत आरोली के रसदपुरा में ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से ग्रामवासी परेशान हैं। ग्रामवासियों द्वारा पंचायत पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बताया कि रसदपुरा में हाल ही में मुख्य सड़क पर पेवर ब्लॉक का कार्य करवाया गया है। जो आधे गांव में अधूरा छोड दिया गया है। जहां कार्य नही करवाया गया है वहां दिन भर धूल के गुबार उडते रहते है। यहां के बाशिंदों का जीना दुश्वार हो रहा है।
छोटे बच्चे और बुजुर्ग दिनभर वाहनों से उडती हुई धूल से कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ तो सरपंच द्वारा सिलिकोसिस शिविर लगाकर वाहवाही लूटी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को अस्थमा,टीबी और सिलिकोलिस जैसी बीमारियां घेर रही है। सरपंच को शिकायत करने पर वोट नहीं देने के कारण सडक निर्माण नहीं करवाए जाने की बात कही जाने का आरोप भी लगाया गया है । ग्रामीणों द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर की गई शिकायत के जवाब में ग्राम विकास अधिकारी ने बजट नहीं होने के कारण सड़क का कार्य नहीं करवाने की बात कही गई है।