दक्ष प्रजापति समाज द्वारा श्री यादे माँ जयंती पर्व मनाया गया!
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दक्ष प्रजापति श्री यादे सेवा संस्थान परिसर में संत श्री सत्य प्रकाश जी त्यागी महाराज के सानिध्य में
भक्त शिरोमणि श्रीयादे मां जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया!
भक्त शिरोमणि श्री यादे मां जयंती महोत्सव प्रजापति समाज के छात्रावास परिसर में समाज के बंधुओं द्वारा मां श्रीयादे जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती की गई! कार्यक्रम में छात्रावास निर्माण हेतु भामाशाह कैलाश प्रजापत भेरू खेड़ा वालों ने ₹51000 एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोहनी बाई पत्नी भंवर लाल प्रजापत द्वारा ₹51000 की सहयोग राशि दी गई! कार्यक्रम में पधारे हुए भामाशाह व अतिथियों का संस्थान पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया! इस अवसर पर संरक्षक बाबूलाल प्रजापत, अध्यक्ष राजाराम कुंभकार, मंत्री घेवर चंद प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुगनचंद प्रजापत ,उपाध्यक्ष हरिप्रसाद प्रजापत ,गोपाल सिंगनवाल ,नवयुग मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार एवं उपाध्यक्ष शिवराज समाज के गणमान्य जन मौजूद थे!