भामाशाहों ने स्कूल में करवाया पानी की टँकी का निर्माण
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।रा.उ.प्रा. वि.कांठबड़ा में पिछले कई सालों से चल रही पेयजल की समस्या को लेकर भामाशाहों द्वारा टँकी का निर्माण करवाया गया। शिक्षक मोरध्वज बिरला ने बताया कि पेयजल की समस्या से विद्यार्थियों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी भामाशाह राजेश जैन,राकेश जैन,जयनारायण शर्मा (पटवारी ग्रामदानी कांठबड़ा) , स्वरूपा बंजारा(अध्यक्ष ग्रामदानी), रतन बंजारा, सदाराम बंजारा के सहयोग से पानी की टंकी का निर्माण कर बुधवार को उद्घाटन किया गया।विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।