मंजरी फाउंडेशन टीम ने नरेगा व गावों में घुमकर टीकाकरण किया!
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
आगूचा लोकेशन की मंजरी फाउंडेशन टीम ने सरेरी पीएचसी के आसपास की नरेगा में जाकर एवं आस-पास के गांव में जाकर डोर टू डोर में टीकाकरण किया एवं लोगों में के टीकाकरण की जागरूकता पैदा की! लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! मंजरी फाउंडेशन के फील्ड कोऑर्डिनेटर विक्रम राज ने बताया कि हमें हमारे परिवार और गांव को तीसरी लहर से बचाने के लिए cowid टीकाकरण बहुत ही जरूरी है! हमें हमारे परिवार और अपने गांव के लिए यह cowid टीकाकरण करना अनिवार्य है, हमें इससे हमारे गांव और हमारे परिवार को सुरक्षा मिलेगी। मंजरी फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर जिगर वैष्णव एवं सी एच ओ मानवेंद्र सिंह गुर्जर, सुखपाल जाट, दिलीप कुमार, वैक्सीनेटर ललिता नाथ एवं डाटा ऑपरेटर अंकिता जैन ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया!