इंदिरा कोलोनी विधालय में माँ सरस्वती जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित!
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
नगर पालिका क्षेत्र के इंदिरा कोलोनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पंडित परमानंद शर्मा व पंडित रेवती रमन के द्वारा मंत्रोच्चारण यज्ञ करवा कर विधि विधान से 1008 श्री श्री सत्य प्रकाश जी त्यागी महाराज , वार्ड पार्षद रामदेव खारोल, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार पाटनी, विकास मेवाडा सहित वार्ड वासियों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई! वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए पार्षद रामदेव खारोल ने विद्यालय को सैकेण्डरी विधालय में क्रमोन्नत करवाने एवं विद्यालय में 2 होल बनाने की बात कही।
श्रीमती पारुल शर्मा ने बसंत पंचमी एवं चरित्र की भूमिका पर प्रकाश डाला ,सत्य प्रकाश जी त्यागी महाराज ने सभी का कल्याण होने का आशीर्वाद दिया! कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि सोनू सिंह, भूरा लाल रेगर, अमित आत्रेय, नरेंद्र केलानी, बंसी लाल शर्मा, कृष्ण देव मिश्रा, बार काउंसिल के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, ललित धनोपिया, महावीर सोनी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
लव कुमार द्वारा मूर्ति का समर्पण व देवलाल माली द्वारा टीन सेट, इंदर चंद मंडिया द्वारा टाइल्स, विकास मेवाडा द्वारा सीमेंट, अविनाश मेवाड़ा द्वारा ₹11000 विद्यालय परिवार द्वारा ₹11000 अन्य बस्ती वासियों द्वारा करीब ₹151000 का सहयोग मंदिर निर्माण में किया गया! संस्था प्रधान सुरेश चंद्र सभी का आभार जताया! कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमल शर्मा द्वारा किया गया।