भक्तिमय माहौल में हुई हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)
पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को मांजी साहब का खेड़ा में हनुमानजी के मंदिर के जीर्णोद्धार,कलश व मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ ग्रामीणों ने ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली ।इस अवसर पर बिजौलिया उप प्रधान कैलाश धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़, गोपाल पुरा सरपंच रामलाल धाकड़, चांद जी की खेड़ी सरपंच मोहन लाल धाकड़,गोपाल पुरा उप सरपंच अशोक कुमार धाकड़, पूर्व सरपंच प्यार चंद्र धाकड़,थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़,सलावटिया उप सरपंच विरेंद्र धाकड़ व अर्जुन धाकड़ समेत ग्रामीण मौजूद रहे।