बिजयनगर कृषि मंडी के पीछे दिवार से सटे नाले में गंदे पानी, गंदगी के जमाव से कोलोनी वासियों का जीना दुर्भर हो रहा है!
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) कुशवाहा फार्म रोड से कृषि मंडी दिवार से होकर बरल रोड पथवारी की तरफ जाने वाले नाले में गंदा पानी जमा होने से कोलोनी वासियों का बदुंबू से जीना दुर्भर हो रहा है, सांस लेने में तकलीफ हो रही तथा बीमारीया होना का अंदेशा बना हुआ है ! नाला गंदे पानी से ओवर प्लो होकर इधरउधर जा रहा है ! कोलोनी वासियों ने बताया कि उक्त नाले का कुछ पक्का निर्माण किया गया जो बरल रोड पथवारी से बनाते हुए कुशवाहा फार्म रोड की तरह निर्माण किया गया, जिसमें नाले की सतह ऊंची होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है! कुछ दिन पूर्व पालिका के कर्मचारियों ने नाले में पम्प सेट से कुछ घंटे पानी की कुछ निकासी की लेकिन वापस ओवर प्लो हो गया, नाले में डाली मिट्टी भी वापस नहीं हटाई गई! संजय नगर रोड के सभी विवाह समारोह स्थलों का सारा गंदा पानी यही आकर जमा हो गया! नगर पालिका व बरल पंचायत में कई बार शिकायत करने पर भी कोई कारवाई नही की जा रही है! कोलोनी वासियों ने बताया कि यदि उक्त समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन कोलोनी वासियों को आन्दोलन करना पडेगा!