भाजपा हुरडा ग्रामीण मंडल ने जिलाध्यक्ष को सौपी समर्पण निधि राशि!
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा हुरडा ग्रामीण मंडल ने भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली को सौपी मण्डल हुरड़ा की समर्पण राशि ।
प्रदेश व्यापी भारतीय जनता पार्टी समर्पण निधि कार्यक्रम के दौरान आर्थिक शुचिता एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पण निधि के तहत भाजपा ग्रामीण मंडल हुरड़ा अध्यक्ष पवन सुखवाल समर्पण निधि कार्यक्रम के तहसील संयोजक लड्डू बन्ना रूपाहेली, महामंत्री देबीलाल गुर्जर , सहसंयोजक कैलाश नागला, पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्र शेखर मेवाड़ा ने जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली से मुलाकात कर हुरड़ा मण्डल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित सहयोगार्थ 171601/- अक्षरे एक लाख इगेहतर हजार छ: सौ एक रुपये की राशि जिलाध्यक्ष तेली को सौपी ।।
इस दौरान जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल ,कार्यालय प्रभारी जगदीश सेन उपस्थित थे ।।
जिलाध्यक्ष ने हुरड़ा मण्डल कार्यकर्ताओ का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया ।।