श्री नाथ गौरक्षक सेना के जिलाध्यक्ष योगी का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया!
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्रीनाथ गौ रक्षक सेना, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष भवर नाथ योगी का,गुलाबपुरा कोर्ट में अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया! श्री नाथ योगी समाज के गोरक्ष सेना भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष भवर नाथ योगी के गुलाबपुरा आने पर एडवोकेट सांवर नाथ योगी के सानिध्य में अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
गौरक्ष सेना भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष भवर नाथ योगी ने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ,संसार का एकमात्र योगी नाथ समाज एक ऐसा समाज है! जिसने समस्त संसार को योग पद्धति पूजा पद्धति ,सन्यास पद्धति ,के जरिए संसार का कल्याण किया है। आज भी समस्त विश्व में योगीनाथ समाज के संत सबसे कठिन जीवन जीते हैं।
इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष राजेश पारीक,नेकीराज चौधरी, अमित जायसवाल , बार सचिव भानु प्रताप केलानी, शरीफ मोहम्मद, राजेंद्र कुमार रेगर सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता मौजूद थे।