-->
बिजयनगर में बनेगा बारह करोड़ रुपये की लागत का इस्कॉन श्री राधा कृष्ण मंदिर , बसंत पंचमी पर हुआ भूमि पूजन!

बिजयनगर में बनेगा बारह करोड़ रुपये की लागत का इस्कॉन श्री राधा कृष्ण मंदिर , बसंत पंचमी पर हुआ भूमि पूजन!

बिजयनगर   (रामकिशन वैष्णव)  
स्थानीय क्षेत्र में 12 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा इस्कॉन श्री राधा कृष्ण मंदिर! 27 मिल चौराहे होटल तेजस्वनी के पीछे दो बीघा भूमि पर बसंत पंचमी पर्व पर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया! उक्त मंदिर निर्माण हेतु  पूर्व पालिकाध्यक्ष भवंरलाल कुमावत परिवार द्बारा 2 बीघा भूमि  प्रदान की गई थी!  बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन  हरे कृष्णा की मधुर ध्वनि के मध्य ,यज्ञ में भक्तों की आहुतियां देकर मंदिर की नींव का भक्तो की भीड़ के मध्य जोर शोर से शुरू हुआ। कार्यक्रम अर्न्तराष्टी्य कृष्ण भावनामृत संघ के पंचरत्न प्रभुजी,शांत नृसिंह प्रभुजी के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर इस्कान बिजयनगर के विनोद प्रभु ,अरुण गोरांग,क्षेत्रीय विधायक राकेश पारीक, कांग्रेस नेता संग्रामसिंह गुर्जर, मसूदा प्रधान मीनूकवंर सुरेंद्र सिंह राठौड़, गुलाबपुरा पूर्व चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर, पालिका ईओ विकास कुमावत, थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष भवंरलाल कुमावत, मुख्य व्यवसाई राधेगोपाल खंडेलवाल, विश्व नाथ पाराशर, संजय कुमावत, मनोहर कोगटा, संजय महावर, राजेश तिवाड़ी,श्याम सुंदर गांधी,तरुण कच्छावा, गोपाल स्वरुप कुमावत ,कृष्णगोपाल बाहेती,  प्रेमचंद कटारा, विनोद पंचोली, विक्रमसिंह, लाला भाई, जसबीर सिंह राठौड़ चेतन कुमावत, विष्णु  महावर सहित  महिला पुरुष भक्तो ने  कार्यक्रम में भाग लिया।  कार्यक्रम में अर्न्तराष्टी्य कृष्ण भावनामृत संघ के भीलवाड़ा, जयपुर व अजमेर सहित अन्य इस्कान भक्तो भी शामिल हुए! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article