सैनिटाईजर स्टैंड भेंट, सुधार कैसे करें विषय पर वार्ता
मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022
सैनिटाईजर स्टैंड भेंट
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में विजन कॉलेज की टीम द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अध्ययन को "सुधार कैसे करें"
विषय पर एक छोटी सी वार्ता प्रस्तुत की गई l जिसमें विजन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष सेन, असिस्टेंट प्रोफेसर सोनाली चौहान व असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया शर्मा ने छात्रों को कोरोना महामारी के दौरान अध्ययन की विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की। कैसे अपने अध्ययन में सुधार कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, कोरोना के दौरान अपनी स्टडी को किस प्रकार से इंप्रूव करें । कार्यक्रम का संचालन विनोद सुखवाल ने किया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार तोलंबिया द्वारा परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स बताएं। विजन कॉलेज टीम द्वारा विद्यालय को सेनेटाईजर स्टैंड भेंट किया l तोलंबिया ने टीम विजन कॉलेज द्वारा परीक्षा तैयारी के लिए महत्वपूर्ण ट्रिक बताने व विद्यालय को सैनिटाइजर स्टैंड देने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक ग्रेड फर्स्ट गोवर्धन लाल खटीक, कानाराम सियाग रमेश गौड़, गौरव, कार्यालय ओए राकेश सुखवाल, लक्ष्मी बेरनवाल आदि उपस्थित थे।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से आशीष नुवाल